रिम में जॉब की कम नहीं

रिम में जॉब की कम नहीं

क्या है रिम
आमतौर पर रिमोट इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट के तहत रिमोट लोकेशन पर स्थित कंपनियों कोआईटी इंफ्रास्ट्रक्चर, मॉनीटरिंग और मैनेजमेंट सपोर्ट से संबंधित सुविधाएं मुहैया करायी जाती है। रिम के जरिए दूर की कंपनियों के न केवल सर्वर पर नजर रखी जा सकती है, बल्कि उसे ऑफिस में बैठ कर ही शट-डाउन भी किया जा सकता है। इसके अलावा, सर्वर आदि में आयी किसी तरह की समस्या का समाधान भी बखूबी किया जा सकता है।