गर्भावस्था के अनचाहे निशानों से यूं पाएं निजात
मां बनना किसी भी महिला के जीवन का बेहद सुखद अनुभव होता है। पल-पलगर्भ में पलता शिशु मां को गर्भवस्था से बच्चा पैदा होने तक का यह सफर कई परेशनियों से भी भरा होता है और उस पर गर्भावस्था कम उम्र की हो या ज्यादा की, तब कई समस्याओं का समाना करना पड सकता है। गर्भवती महिलाओं के पेट पर खिंचाव से निशान उभर आ जाते हैं जिससे स्किन देखने में अच्छी नहीं लगती। लेकिन नियमित रूप से अगर घरेलू उपचार का पालन कर जाए तो इन अनचाहे निशानों से निजात मिल सकती है।