उफ्फ्फ:गजब है रानी मुखर्जी के अंदाज तो...
रानी आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म हिचकी को लेकर सुर्खियों में हैं रानी की फिल्म हिचकी 23 मार्च को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में रानी नैरा माथुर नाम की एक टीजर की भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगी। फिल्म में टैटेट सिंड्रोम नाम की एक बीमारी से पीडित नजर आने वाली हैं।