उफ्फ्फ:गजब है रानी मुखर्जी के अंदाज तो...
भूरी आंखों व अनोखी आवाज वालीा रानी मुखर्जी अपने अवॉर्ड विनिंग परफारॅर्मेस और तेज-तर्रार स्वभाव के लिए जानी-जाती है। आपको बता दें कि रानी करीब 4 साल के बाद बडे पर्दे पर फिल्म हिचकी से शानदार वापसी कर रही हैं। हाल ही में वो फिल्म के प्रमोशन करते हुए नजर आ रही हैं। फिल्म हिचकी के प्रमोशन के दौरान रानी के अलग-अलग स्टाइल और लुक्स देखने को मिल रहे हैं...रानी मुखर्जी बेटी आदिरा के जन्म के बाद से फिल्म हिचकी से हिनदी फिल्मों में कमबैक करने जा रही हैं।