बहनें इस समय में बांधे राखी, चमकेगी भाई की किस्मत, 37 साल में बना ये संयोग...
रक्षाबंधन का शुभ ये है शुभ मुहूर्त...
ज्योतिष शास्त्रों के
मुताबिक, इस बार 37 साल बाद रक्षाबंधन पर ऐसा योग बन रहा है। इस बार के
रक्षाबंधन में भद्रा काल नहीं है बल्कि धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा। इस बार 26
अगस्त को सुबह 5.59 से लेकर दोपहर 3.37 बजे तक राखी बांधना उचित होगा।
बताए
गए समय के बीच ही राखी बांधें, क्योंकि दोपहर 3.38 से 5.13 बजे तक यम घंटा
तो वहीं शाम 4:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक राहुकाल रहेगा। सबसे खास बात यही
है कि इस बार राखी के अवसर पर भद्रा काल नहीं रहेगा जो कि अशुभ माना गया
है। भद्राकाल सूर्योदय से पहले ही दूर हो जाएगा। ये शुभ संयोग 37 सालों के
बाद आ रहा है जो कि बहुत ही पावन और दुर्लभ है।