बहनें इस समय में बांधे राखी, चमकेगी भाई की किस्मत, 37 साल में बना ये संयोग...
हिंदू
धर्म में कई त्यौहार सबसे खास होते है। भारत में जितने भी त्यौहार और पर्व
होते है उनमें रक्षाबंधन सबसे खास होता है। इस त्यौहार को बच्चे से लेकर
बुजुर्ग तक इसे बड़े उत्साह से मनाते हैं। पूरे भारत में भाई-बहन के प्यार
का ये त्यौहार हर्ष-उल्लास का होता है। आजकल तो लोग इसे कुछ ज्यादा ही
धूमधाम से मनाने लगे हैं।
इस बार ये त्यौहार 26 अगस्त को मनाया जानेवाला है
और उस दिन रविवार भी है। हिंदू धर्म और ज्योतिष के मुताबिक, राखी को शुभ
मुहूर्त में बांधना शुभ रहता है। ऐसा कहा जाता है कि शुभ मुहूर्त में राखी
बांधने से अधिक फल मिलता है। इस बार का रक्षाबंधन का यह त्यौहार सावन
पूर्णिमा 25 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 16 मिनट पर आरंभ हो जाएगी।
अगले दिन 26
अगस्त की शाम 5 बजकर 25 मिनट पर पूर्णिमा समाप्त होगी, लिहाजा रविवार सुबह
से लेकर शाम तक राखी बंधा सकते हैं। हालांकि, यदि आप अच्छे मुहूर्त में ऐसा
करते हैं तो संबध में प्रगाढ़ता बनी रहेगी।