जानें राजस्थानी घेवर बनाने की विधि को...

जानें राजस्थानी घेवर बनाने की विधि को...

बनाने की विधि-
मैदे में घी, पानी व केसर मिलाकर पतला घोल बना लें। एक कडाही में घी गर्म करें। इसमें स्टील का रिंग रखें, अब रिंग के अंदर धीरे-धीरे मैदेवाला घोल डालें। घोल को रिंग के अंदर तब तक डालते रहें, जब तक कि उसकी मोटाई आधा इंच न हो जाए। फिर इसे तेज आंच पर गुलाबी होने तक तलें। अब इसे रिंग सहित बाहर निकालें। चाशनी बनाएं। इसे घेवर के ऊपर डालें और ड्रायफ्रूट्स से सजाकर सर्व करें।

#सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips