बरसात के दिनों में भी त्वचा रहेगी गोरी और निखरी

बरसात के दिनों में भी त्वचा रहेगी गोरी और निखरी

नमी से परेशानी इस मौसम की नमी डीहाइड्रेशन का कारण बनती है और कभी पसीना आता है, तो कभी ड्राईनैस महसूस होती है। विशेषज्ञों का मानना है कि फेस में जब नमी महसूस हो तो उसे टिशू पेपर से पोंछ लें और अगर फेर पर ड्राईनैस महसूस हो तो मॉइpराइजर लगा लें। पसीना ज्यादा आ रहा हो तो फेर को धोकर आइस क्यूब्स रगडें, इससे ताजगी महसूस होगी। फेस की सफाई के लिए किसी सोप फ्री क्लींजर का इस्तेमाल करें।इस मौसम में स्किन पर धूलमिट्टी व प्रदूषण का ज्यादा असर होता है। इसलिए स्किन की टोनर से टोनिंग करना भी बहुत जरूरी है।