एंग्जाम में इस टेक्निक से करें याद ...

एंग्जाम में इस टेक्निक से करें याद ...

सूचना क्रांति के इस युग में इंटरनेट ने शिक्षा को एक व्यापक स्वरूप प्रदान किया है। जिसके चलते युवाओं की पढाई के तरीके में काफी बदलाव आ गया है। जहां पहले इतिहास, भूगोल, हिन्दी जैसे विषयों को विद्यार्थी बार बार पढकर कंठस्थ करते थे। वहीं अब इन विषयों को विद्यार्थी एक टेक्निकल एप्रोच के साथ पढते हैं। जिसमें वह चार्ट बनाकर या फिर ईजीगोईंग शॉर्ट फॉर्म बनाकर विषयों को समझते और याद करते हैं। जिससे न तो उन्हें विषय बोरिंग लगते हैं और वह उन्हें लम्बे समय तक याद रख पाते हैं।