झटपट तैयार पेशावरी चपली कबाब

झटपट तैयार पेशावरी चपली कबाब

पेशावरी चपली कबाब बेहद लजीज और हेल्दी होता है। क्योंकि ये मटन से बना होता है। पेशावरी चपली कबाब पेशावर के लोगों को बहुत पसंद है क्योंकि इसका स्वाद ही इतना लाजवाब होता है कि अगर इसे एक बार खाया जाए तो बार-बार खाने का दिल करता है। तो अगर आपके घर पर मेहमान आ जाएं और आपका कुछ नॉनवेज बनाने का मन हो तो आप इस पेशावरी चपली कबाब को आराम से बना सकती हैं। तो इस ठंड के मौसम में क्यों ना कुछ हटकर हो जाए। जो झटपट तैयार हो और स्वाद में भी बेमिसाल हो। आपकी हर पसंद का ख्याल रखते हुए ही हम ला रहे हैं आपके लिए ग्रीन स्नैक्स, जो टेस्टी भी हैं और हैल्दी भी।

सामग्री-
1/2 किलो पिसा मटन
5 लहसुन
1 गुच्छा-धनिया
4 हरी मिर्च
2 मध्यम आकार में प्याज छोटे टुकडों में कटे
1 चम्मच गरम मसाला पाउडर
नमक
1 अंडा
1 कप तेल।
आगे की स्लाइड्स पर पढें पेशावरी चपली कबाब बनाने की विधि को...





-> गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...