
लो बजट में परफेक्ट फेस्टिव लुक
त्यौहारों को मौसम हो, तो फूलों के मह�व को भुलाया नहीं जा सकता। सजावट में फूलों की हमेशा खास भूमिका रही है। ये ना सिर्फ ताजगी का एहसास कराते हैं, बल्कि एक सूदिंग लुक भी देते हैं। बाजार से अलग-अलग रंगों के ताजा फूल ले आएं और बास्केट में उन्हें अच्छी तरह से अरेज करके सेंटर टेबल या फिर फोन टेबल के पास भी रख जा सकता है।






