
लाजवाब स्वाद के साथ पनीर कबाब
इस मौसम में जमकर लुत्फ उठाइए गरमागरम चाय के साथ टेस्टी पनीर कबाब का।  
सामग्री  
200 ग्राम पनीर मैश किया हुआ 
5 ग्राम साबूत धनिया 
100 ग्राम आलू उबले हुए 
10 ग्राम धनिया पाउडर 
10 ग्राम लालमिर्च पाउडर 
5 ग्राम हल्दी पाउडर 
5 ग्राम जीरा पाउडर 
20 ग्राम कॉर्नफ्लोर  
10 ग्राम हरी धनिया बारीक कटी हुई 
तलने के लिए तेल 
स्वादानुसार नमक 
बनाने की विधि- उपरोक्त सभी सामग्री को मिला ले और टिक्की बनाकर गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें।






