जब साथी हो ओवर पजेसिव

जब साथी हो ओवर पजेसिव

कैसे करे डील
बातचीत जरूरी है
ओवर पजेसिव पार्टनर के साथ खुलकर बातचीत करें और यदि कोई गलतफहमी है, तो उसे दूर करने की कोशिश करें। हां, ऎसा करते वक्त पार्टनर से हमेशा प्यार से ही बात करें, क्योंकि गुस्सा करने से स्थिति बिगडसकती है। पार्टनर के व्यवहार पर नजर रखने के बाद उसके ओवर पजेसिव होने की वजह जानने की कोशिश करें। चाहें तो खुद पार्टनर से पूछें कि आपके प्रति वा ओवर पजेसिव क्यों हैं!