जब साथी हो ओवर पजेसिव

जब साथी हो ओवर पजेसिव

शक की निगाह से देना
ऎसे लोग अपने पार्टनर को हमेशा शक की निगाह से देखते हैं। ये बेवजह पार्टनर पर शक करके बात का बतंगड बनाने में माहिर होते हैं। अगर कभी इनके सामने पार्टनर अपने किसी फ्रेंड या कलीग से बात कर लें, तो उसके जाने के बाद ये पार्टनर पर सवालों की बौछार कर देते हैं। जैसे ये कौन था। इसे कैसे जानते हो। क्या इससे तुम्हारी रोज मुलाकात होती है।