सिर्फ 5 Minutes में बाथरूम साफ
साबुन का घोल- पानी में सर्फ डालिये और उससे घोल
तैयार कीजिये। इस पानी को बाथरूम के कोनों में डालिये और झाडू लेकर रगड
दीजिये। चाहें तो टॉयलेट क्लीनर का भी प्रयोग कर सकती हैं। बस आपको इसे
डालने के बाद केवल 1 मिनट के लिये छोड कर रखना होगा।