सिर्फ 5 Minutes में बाथरूम साफ
घर का बाथरूम साफ होना बहुत जरूरी है। इसके लिये आपको नियमित रूप से इसकी सफाई करनी चाहिये। लेकिन मान लीजिये कि अगर आपके पास बिल्कुल समय ना हो और बाथरूम साफ करना ही करना हो, तो क्या इसके लिये हम आपको कुछ आसान से टिप्स बताएंगे जिससे आपका बाथरूम को पांच मिनट में चमका सकती हैं। आवश्यक बाथरूम साफ करने के सामान- झाडू, पोछा और मग, ये तीनों बाथरूम को
साफ करने के लिये सबसे उपयुक्त हैं। हो सकता है कि आपको टॉयलेट ब्रश की भी
जरुरत पडे। अपने हाथों को कैमिकेल से बचाने के लिये प्लास्टिक दतस्तानों का
प्रयोग करें।