एक बार जरूर ट्राई करें ब्लांड हेयर स्टाइल
हाल ही में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा जब आईफा अवार्ड के दौरान रंगीन पल्लू वाली सफेद साड़ी और सुनहरे (ब्लॉन्ड) बालों में नजर आई थीं तो उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा था। किसी ने सोनाक्षी के लुक की तुलना पक्षी से की तो किसी ने उनके लुक को भयावह तक बता डाला। हेयर स्टाइलिस्ट आशा हरिहरन से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जीवन में एक बार सभी को अपने बाल सुनहरे जरूर कराने चाहिए। सोनाक्षी ने जिस तरह का सुनहरा लुक अपनाया, वह उन पर जमा नहीं। अगर आप उनकी त्वचा की रंगत को देखें तो उनकी रंगत और नैन-नक्श टिपिकल भारतीय हैं।’
उन्होंने कहा, ‘बाल सुनहरे कराना गलत नहीं है, लेकिन उन्होंने बाल जितने सुनहरे करा रखे थे, वह गलत था। आपके पास कोई ऐसा होना चाहिए जो आपके बालों पर लगाए जाने वाले रंग की सही मात्रा के बारे में जानकारी दे सके और क्या आप पर जंचेगा इसे बता सके।’