जैमोलॉजी के क्षेत्र में उजले अवसर
शुरू करें अपना काम किसी कंपनी से जुडने के अलावा आप खुद ही काम शुरू कर सकते हैं, बस आपको मार्केट की नब्ज पर नजर रखनी होगी। ज्वैलरी डिजाइनिंग के अलावा आप जैम कटिंग, जडाऊ जेवर बनाने, सुधारने तथा रत्न जडित घडियां, वस्त्र एवं एसेसरीज भी बना सकते हैं। इसके अलावा खुद डिजाइन तैयार करके बडे ज्वेलर्स और कंपनियों को डिजाइन देने का काम भी बहुत मुनाफे का सौदा है। यदि आप घर से अपना काम शुरू करना चाहते हैं तो न्यूनतम दो लाख रूपए का निवेश करना होगा लेकिन यह भी है कि आर्टिफिशियल ज्वेलरी के कारोबार में 100 फीसदी का मार्जिन भी मौजूद है।