लहंगा पुराना लुक नया

लहंगा पुराना लुक नया

अक्सर शादी-ब्याह में हम हैवी लहंगा ले तो लेते हैं, लेकिन बाद में उन्हें पहन नहीं पाते और इतना महंगा लहंगा यूं ही पडा रह जाता है। यहां हम बता रहे हैं कि आप पुराने लहंगे को किस तरह नया लुक देकर फन्क्षन या पार्टीज में पहन सकती हैं।
हैवी लहंग को कैसे पहनें?
हैवी या जडाऊ नेकपीस आपको एथनिक लुक देगा। पुराना हैवी लहंगा पडा हो, तो उसे प्लेन टी-शर्ट के साथ पहनें, ये आपको परफेक्ट कैजुअल लुक देगा।
दुपट्टा ना लें। आई मेकअप को स्मोकी इफेक्ट दें। होंठों पर डार्क लिपस्टिक लगाने से बचें। सिर्फ ग्लॉस लगाएं। लहंगे के साथ आप डेनिम जैकेट भी पहन सकती हैं। हैवी हेयरस्टाइल से बचें। बालों को क्लीन लुक दें। पूरे बालों को पीछे ले जाकर पोनीटेल बनाएं।
हैवी चोली यूं ही पडी हो तो
कंट्रस्ट रंग की प्लेन टी-शर्ट या टॉप पहनें। इसके ऊपर चोली आपको एथनिक लुक देगी।
इस लुक में आप हेयर स्टाइल और मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। कुछ नया ट्राई करें।
इसके साथ इंडियन और वेस्टर्न ज्वैलरी का कॉम्बिनेशन खूबसूरत लगाता है। हैवी दुपट्टा यूज में ना आ रहा हो तो हैवी दुपट्टा हो, तो उसे कैजुअल टॉप व कोट के साथ पहनें।
इसे स्कार्फ या स्टोन की तरह कैरी करें।
मेकअप कम करें और बालों को खुला छोड दें।
इसके साथ जींस पहनें। कम से कम एक्सेसरीज यूज करें। प्रिंटेड व एम्ब्रॉयडर्ड टॉप या जैकेट पहनने से बचें।

#गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में