ऑफिस में गलती होने के बाद
गहरी तक जाएं गलती छोटी हो या बडी उसकी जड तक जाने का प्रत्यन्न करें। पता लगाएं कि गलती किसी तरह से हुई। इससे आप परेशानी को सॉल्व कर सकते हैं और आगे गलती होने के चांस कम रहेंगे। अगर गलती होने के बाद आप कोई एक्शन प्लान नहीं बनाते हैं तो गलती दुबारा भी हो सकती है।