ऑफिस में गलती होने के बाद
लाइफ में हर गलती से कोई ना कोई सबक मिलता है। अगर आपसे कोई गलती हो गई है और आप पॉजिटिव हैं तो इससे मिले सबक को लाइफ टाइम में उतारने का प्रयास करें। हो सकता है कि आपको ज्यादा सजग रहकर काम रकने की जरूरत हो या आपको अपनी स्किल्स को मजबूत करना पडे। घबराने की बजाय हिम्मत से काम लेंगे तो आगे की राह नजर काम लेंगे तो आगे की राह नजर आएगी।