अब बीमारियों से सुरक्ष के लिए...

अब बीमारियों से सुरक्ष के लिए...

घरेलू नुस्खों आमतौर पर बच्चे दवाएं लेने में आनाकानी करते हैं। ऎसे में अभिभावक बच्चें को सर्दी-जुकाम की शुरूआत घरों में अदरक, तुलसी आदि का सेवन कराते हैं। यदि बच्चे को बुखार नहीं है और इसके ऊपरी रेस्पिरेट्री हिस्से सर्दी से प्रभावित हैं तो ये घरेलू उपचार काफी हद तक उसके लिए फायदेमंद साबित होते हैं। अन्यथा डॉक्टर की सलाह से दवाएं लेना ही समझदारी है।