त्वचा रूखी नहीं अब मुलायम और कोमल

त्वचा रूखी नहीं अब मुलायम और कोमल

स्क्रब का यूज करें अगर आप घर में स्क्रब बना रही हैं या फिर बाहर से खरीद रही हैं, तो ध्यान दें कि वह बहुत मोटा नहीं होना चाहिए। इसके अलावा उसकी हार्शनैस का भी ध्यान रखें, क्योंकि हार्श होने पर स्किन पर रैशेज पडने का डर बना रहेगा। पपीते के बीज, संतरे के छिलके, खुबानी के बीज आदि से तैयार किया गया स्क्रब बरीक दरदरा होना चाहिए।