तिल कहीं किसी रोग का सूचक तो नहीं...
कई बार आपने आईने के सामने खडे होकर अपनी खूबसूरती बढाने वाले तिल को निहारा होगा और उसकी प्रशंसा भी की होगी। लेकिन आपने यह कभी भी नहीं सोचा होगा कि जिस छोटे से तिल ने आपकी खूबसूरती में चार-चादं लगाते हुए आपको ढेरों तारीफें दिलवाई हैं, वा कैसरयुक्त भी हो सकता है।