ना बने चिपकू गर्लफ्रेंड

ना बने चिपकू गर्लफ्रेंड

आप उन पर नजर रखती है और हर पल ब्वॉयफेंड की खबर, हरकत, हर आदत और उनसे जुडे हर काम व बात आपको पता हो। लेकिन कई बार आपकी यह इच्छा कब निजता की सीमा लांघ जाती है, पता ही नहीं चलता। आपका व्यवहार, भले ही वह प्यार क्यों न हो, चिपकून लगने लगता है। आपसी रिश्लेशन में जब प्यार और समझ का अभाव आता है, चाहे इसके पीछे कारण कुछ भी रहे हों, उनमें कहीं न कहीं असुरक्षा की भावना घर करने लगती है। उन्हें अपने पार्टनर को खोने या उससे दूर होने का डर लगने लगता है। वे किसी भी कीमत पर उसे खोना नहीं चाहते, लिहाजा वोअपने साथी का प्यार व ख्याल आकर्षित करने के लिए ये रास्ता अपनाते हैं।