नकल के लिए भी अक्ल की जरूरत
जिसे लगातार देखते, सुनते, पढते हैं, उसका असर हमारे अवचेतन पर गहरा होता है। अक्सर सुनने में आता है कि कोई लेखक किसी दूसरे बडे लेखक से प्रभावित है, कोई कलाकर किसी दूसरे कलाकर को कॉपी करता है। कैरियर या जीवन की शुरूआत में ऎसा होता है।