नकल के लिए भी अक्ल की जरूरत
घर में स्कूल और अपने आसपास किसी से प्रभावित होना, उस इंसान को अपना रोलमॉडल मानना, उसके विचारों और व्यवहार को अपनाना सहज प्रक्रिया है। लेकिन कई नकल या कॉपीकैटिंग नकारात्मक भी साबित होती है। नकल कब, किस की और कैसे की जाए, यह मालूम होना बेहद जरूरी होता हैं।