प्राकृतिक तरीके गर्मी के मौसम में त्वचा को निखारने के
चेहरे
को बेसन से धोएं। नहाने के पहले सरसों के तेल से त्वचा की मालिश करें। दिन
में कम से कम दो-तीन बार आंखों में पानी के छींटें मारे। चेहरे पर साबुन न
लगाएं। इससे त्वचा की नमी नष्ट होती है। इसके स्थानपर दही-बेसन, चोकर व
मुलतानी मिट्टी का प्रयोग करें।