सन डैमेज स्किन के लिए प्राकृतिक उपाय है बेस्ट
बेकिंग सोडा
आधा चम्मच बेकिंग सोडा लें और इसे ठंडे
पानी के साथ मिलाएं। दोनों पदार्थों को अच्छी तरह मिलाएं और इस मास्क को
सनबर्न भाग पर लगायें। इसे 10 मिनिट बाद धो डालें। दिन में दो बार इस उपचार
को अपनाएं और परिणाम देखें।