कुदरती उपाय:झडते और बेजान बालों से पाएं छुटकारा

कुदरती उपाय:झडते और बेजान बालों से पाएं छुटकारा

सुंदर बाल हमेशा से खूबसूरती को परिभाषित करती आई है। वो जामाना गुजर गया जब महिलाएं अक्सर बालों में मेंहदी-रीठा लगाए रखती थी और उन्हें शायद ही कभी बालों की समस्याओं से दो-चार होना पडता था।

आज इस अफरा-तफरी वाले माहौल में हम अपनी बालों की चंपी करने का टाइम नहीं दे पाते। ऐसे में बालों बदरंग होने, गिरने, ड्राय होने जैसी समस्याएं आम हो गई हैं। डॉक्टर की सलाह से किस तहर बालें को क्षतिग्रस्त होनेसे बचाया जाए तथा बालों की समस्या से निपटा जाए। आइये जानते हैं-