आपके हाथ में:त्वचा को खूबसूरत या बदसूरत....
बढती उम्र में बालों के सफेद होने के अलावा, जिस चीज से सबसे ज्यादा डर लगता है वह हैं झुर्रियां। त्वचा ढीली पडने और उसमें सिलवटें पडने से लगता है। आजकल चेहरे पर होने वाली झुर्रियों का मुख्य कारण हमारा खानपान में ठीक ना होना। एक बार जब झुर्रियां आपके चेहरे पर आना शुरू होती हैं तो यह कुछ ही वक्त में तेजी से बढने लगती हैं और आपको त्वचा को बदसूरत बना देती हैं। क्या आप झुर्रियों से छुटकारा चाहती हैं तो आगे की स्लाइड्स पर पढें...