
रूखी त्वचा से पाएं छुटकारा...
चॉकलेटी स्पा  
डार्क चॉकलेटी, मिल्क चॉकलेटी, वेनिला, कोको आदि फ्लेवर 
में चॉकलेट के नाम भले ही हमने सिर्फ खाने में सुने हों लेकिन अब इससे एक 
अच्छा स्पा ट्रीटमेंट भी होता है। डार्क और कोको चॉकलेट में अपने पसंदीदा 
फ्लेवर की खुशबू मिलाकर मसाज करने के बहुत फायदे होते हैं। चॉकलेट की खुशबू
 से डिप्रेशन मिट जाता है। चॉकलेट थेरेपी से रूटेच माक्र्स, झुर्रियां, 
झाइयां, आदि भी गायब हो जाती हैं। चॉकलेट थेरेपी कराने से चेहरे के 
दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं व चेहरे पर निखार आ जाता है। चॉकलेट थेरेपी व 
मसाज से मोटापा भी कम होता है। इससे फैट बर्न होता है, जो सेल्यूलाइट को 
खत्म करने में मदद करता है। इसके अलावा सर्दियों में हमारी त्वचा अक्सर 
बेजान, रूखी व खुरदरी हो जाती है। लेकिन चॉकलेट एंटी एजिंग होती है। इसलिए 
इस थेरेपी के बाद त्वचा कोमल हो जाती है। 






