कुदरती उपाय: ऑयली त्वचा से छुटकारा पाएं
चेहरे पर रौनक और सुंदर त्वचा के लिए आपकी त्वचा का हेल्दी होना बेहद जरूरी है। ऑयली स्किन चमकदार तो होती है पर इससे त्वचा का रंग गहरा दिखता है। चेहरा पर अधिक तेल चेहरे पर ब्लैकहैड, व्हाइटहैड्स, ऐक्न, पिंपल्स और त्वचा संबंधित परेशानियों को बढावा देता है। ऑयली स्किन पर रूखी व साधारण त्वचा के मुकाबले झुर्रियों कम होती है। यह एक अच्छी बात है। पर ऑयली त्वचा का रख रखाव मुश्किल होता है। लेकिन आज हम आप के लिए तैलीय त्वचा की देखभाल के लिए कुछ कुदरती उपाय लाये हैं जिसे आप अपनी त्वचा में नया निखार पा सकती हैं- वो कैसे तो आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें...