त्वचा को दें प्राकृतिक व गुलाबी निखार
गुलाब सा निखारे गुलाबजल गुलाब सिर्फ सुंदर फूल ही नहीं होता बल्कि इसमें कई गुण भी होते हैं जो हमारी त्वचा के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है। गुलाबजल का इस्तेमाल फेस मास्क के लिए भी किया जाता है, इससे त्वचा साफ व सुंदर नजर आने लगती है। गुलाबजल एक प्राकृतिक क्लींजर है। यह प्राकृतिक रूप से त्वचा की रक्षा रक त्वचा को कांतिमय बनाने में सहायक होता है। इसके रोजाना इस्तेमाल से त्वचा साफ, सुंदर व कोमल हो जाती है।