त्वचा को दें प्राकृतिक व गुलाबी निखार
अगर आप सोचती हैं कि बादाम सिर्फ स्वास्थ्य की दृष्टि से ही फायदेमंद होता हे तो आपये बिल्कुल गलत सोचती हैं क्योंकि बादाम आपके स्वास्थ्य के साथ-साथ आपकी सुंदरता को भी निखारने में कारगर है। बादाम को चेहरे पर लगाने से चेहरे का रंग साफ होता है तथा चेहरे में चमक भी आती है। बादाम चेहरे पर जल्दी पडने वाली झुर्रियां व लाइन्स को कम करने में भी मदद करता है। बादाम में प्रोटीन, मिनरल्स, वसा व विटामिन पर्याप्त मात्रा मेंहोते हैं जो कि हमारी त्वचाकी हर जरूरत को पूरी करने में सहायक होता है।