क्या आप रोज नेल पेंट लगाती हैं, तो हो जाए सावधान

क्या आप रोज नेल पेंट लगाती हैं, तो हो जाए सावधान

अपने नाखुनों को खूबसूरत बनाने के लिए रोजाना आप नेल पेंट लगाती हैं, मगर इसका लगातार इस्तेमाल करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। आपको बता दें कि कुछ समय के लिए तो यह नेल पेंट नाखूनों को खूबसूरत बना देता है, लेकिन आगे चल कर यह नेल्स को कई नुक्सान भी पहुंचाता है।

थोड़ा ब्रेक दें

हमेशा नेल पॉलिश लगाए रहने से नाखूनों को ब्रेक नहीं मिलता है जिससे उनकी परत पतली होकर टूटने लगती हैं। इसलिए आप अपने नाखूनों को भी थोड़ा ब्रेक दें। दिन में एक बार 10-15 मिनट के लिए नाखूनों को गर्म पानी में डुबोकर रखें ताकि वे हाइड्रेट हो सकें।

ज्यादा ना करें रिमूवर का इस्तेमाल

नेल पॉलिश को हटाने के लिए इस्तेमाल होने वाले नेल रिमूवर में ऐसिटोन होता है, जो नाखूनों में मौजूद नैचरल ऑयल और नमी को सोख लेता है, जिससे नाखून के आसपास की त्वचा सूख जाती है। साथ वह रुखे भी हो जाते हैं। इसलिए बार-बार रिमूवर का यूस ना करें।