थाली में सजी दही रेसिपी का मजेदार स्वाद

थाली में सजी दही रेसिपी का मजेदार स्वाद

गर्मियों के दिनों में दही, छाछ का प्रयोग हर घर में होता है और ये सेहत के लिए लाभदायक भी होता है क्योंकि दही ठंडी तासीर का होता है। भोजन पचाने में भी सहायक होता है। दही में पर्यात मात्रा में पोषक तत्व जैसे पोटैशियम, कैल्शियम, विटमिंस और फॉस्फोरस पाए जाते हैं। तो आइये आज बनाते हैं।

केसर श्रीखंड

सामग्री-:

3 कप दही
1-2 कप पिसी चीनी
1 टीस्पून इलायची पाउडर
चुटकीभर केसर
2 टीस्पून गर्म दूध
सजाने के लिए 2 टीस्पून सूखे मेवे।

आगे की स्लाइड्स पढें केसर श्रीखंड बनाने की विधि को...