रिमझिम बारिश में स्मार्ट नजर आने के लिए...
ब्राइट कलर्स छाए फैशन में जैसे काले बादल इन दिनों आसमान में छाए हुए हैं, उसी के साथ फैशन ब्राइट कलर्स की ओर टर्न ले चुका है। क्रिमसन रेड, एमरल्ड ग्रीन, कोबॉल्ट ब्लू और नियॉन शेड्स इस सीजन में एकदम हिट हैं। इस वेदर का असली मजा ऎसे ही कलर्स कैरी करने में आता है। फेस्टिव मूड वाले ब्राइट कलर्स लेडीज व मेन्स फैशन, दोनों जगह पसंद किए जा रहे हैं। इनको पेस्टल या वीट शेड्स के साथ कंट्रास्ट में पहना जा सकता है। जाहिर है, इस तरह ही आपको इस सीजन का हैपी वाला लुक मिलेगा।