रिमझिम बारिश में स्मार्ट नजर आने के लिए...
लहरियां दुपट्टा या सलवार सूट आप अपने लुक में इंस्टेंट बदलाव चाहती हैं, तो दुपट्टा व स्टोल्स अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। आप मल्टिकर्ड का दुपट्टा या फिर सलवार सूट ले सकती हैं। इस लहरियां से हमारी बॉलीवुड की हसीनाएं भी इस लहरियां में नजर आ रही हैं। वहीं, स्टोल्स में भी अब ढेर सारी वरायटी आ रही हैं। इनमें प्लेन में कलरफुल रंग ले सकती हैं। या फिर एंब्रॉयडरी वर्क में ढेर सारे ऑप्शंस हैं, जो आपको बहुत पसंद आएंगे।