घर पर आसानी से ऐसे बनाएं स्वीट पोटैटो समोसा...
जिन लोगों को समोसा पंसद है,लेकिन बाजार में तेल
वाले समोसे देख कर
खाने का
मन कम
ही करता
है,आज
हम आपके
लिए घर
पर बिना
फ्राई करें
हुए समोसे बनाने के
तरीका लेकर
आए है,जिसे आप
घर पर
आसानी से
बना सकते
हैं।आईये बताते है आपको आप अपने
घर पर
किस तरह
से बिना
फ्राई किए
हुए समोसा बना सकते
है।
सामग्री
जैतून का तेल- 1
1/2 टेबलस्पून
अदरक- 1 टीस्पून
लहसुन- 1 टीस्पून
प्याज- 95 ग्राम
हल्दी- 1/2
टीस्पून
करी पाउडर- 1 टीस्पून
जीरा पाउडर- 1/2 टीस्पून
दालचीनी पाउडर- 1/4 टीस्पून
नमक- 1 टीस्पून
आलू (कद्दूकस किया हुआ)- 350 ग्राम
हरी मिर्च- 1/2 टेबलस्पून
हरा मटर- 90 ग्राम
पानी- 80 मि.ली.
नींबू का रस- 2 टीस्पून
धनिया- 2 टेबलस्पून
काली मिर्च- 1/4 टीस्पून
स्प्रिंग रोल शीट्स
पानी
तेल- ब्रश करने के लिए
जीरा- स्वाद के लिए
#जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां