एलर्जी से बचने के उपाय
हां, अगर गलती से खा ही लिया तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लीजिए। अगर घर में किसी को एलर्जी की प्रॉब्लम है तो और भी जल्दी चेंज कीजिए। हर दो सप्ताह के बाद घर के परदे बदल डालें। कपडों और परदों को गर्म पानी में धोइए। इसमें कुछ बूंदें यूक्लिप्टस ऑयल की डालने से कीडे-मकोडे नहीं रहेंगे। पेट्स के साथ खेलते समय केयरफुल रहें। बदलते सीजन में एलर्जिक रिऎक्शन का ज्यादा ध्यान रखना चाहिए।