एमबीए में फ्यूचर के लिए बेस्ट ऑप्शन

एमबीए में फ्यूचर के लिए बेस्ट ऑप्शन

कई भूमिकाओं में होते हैं सीनियर मैनेजर्स
इंपीरियल कॉलेज बिजनेस स्कूल, लन्दन के एमबीए प्रोग्राम के डीन प्रोफेसर सायमन स्टॉकले के अनुसार स्पेशियलिटी वाले एमबीए अपवाद हैं दुनिया भर के कुछ टॉप बिजनस स्कूल अपने छात्रों को स्पेशियलिटी नहीं लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। यह इस तथ्य को मान्यता देता है कि सीनियर लेवल पर मैनेजमेंट की भूमिका को बांटा नहीं जा सकता है। हालांकि कोई खास इंडस्ट्री पूरी इकोनमी में बेहतर प्रदर्शन करता है, तो ऎसी स्थिति में मैनेजमेंट प्रोग्राम जल्दी ही बाहर भी हो जाते हैं और मीडियम या लांग टर्म के लिए सामान्य एमबीए ही बेहतर साबित होते हैं।