घर आए मेहमानों को इस तरह बनाकर पिलाएं टेस्टी कॉफी, जानिए क्या है आसान रेसिपी

घर आए मेहमानों को इस तरह बनाकर पिलाएं टेस्टी कॉफी, जानिए क्या है आसान रेसिपी

आजकल जब भी घर पर मेहमान आते हैं तो सबसे पहले चाय या कॉफी जरूर बनाई जाती है। अगर आपको कॉफी बनाने में प्रॉब्लम होती है तो खास रेसिपी के बारे में जान लीजिए। नीचे बताई गई रेसिपी से कॉफी बनाने पर इसका स्वाद मेहमान को भी बहुत पसंद आता है और वह एक कप की जगह दो भी पीते हैं। कॉफ़ी की यह खास रेसिपी आपकी तारीफ भी करा देगी। कॉफी दो तरह के होते हैं कोल्ड कॉफी और हॉट कॉफी जो सीजन के हिसाब से किया जाता है। फिलहाल अभी मानसून चल रहा है ऐसे में आपको हॉट कॉफी ज्यादा पसंद आएगा।

सामग्री


कॉफी
चीनी
दूध
पानी

विधि


कॉफी बीन्स को पीस लें और एक फ़िल्टर में रखें। इसके अलावा आप मार्केट का रेडीमेड कॉफी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

एक कॉफी मेकर या फ्रेंच प्रेस में पानी डालें और गरम करें। अगर आप चाहे तो पतीले में भी इसे बना सकते हैं।

पानी को फ़िल्टर में डालें और कॉफी को ब्रू करें। इस तरह से एक मिश्रण तैयार हो जाएगा जो पीने में टेस्टी लगता है।

कॉफी को एक कप में डालें और चीनी और दूध मिलाएं। जब आपकी कॉफी में झाग आने लगे तो समझ लीजिए कि कॉफी रेडी है।

कॉफी को गरमा गरम परोसें और इसका मजा लें। मेहमान भी आपकी कॉफी पीने के बाद आपकी तारीफ जरुर करेंगे।

#10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी