प्यार करें लेकिन गरिमा न खोएं
लंबी दोस्ती के कारण बहुत से मोड आते हैं जब एक-दूसरे को परखने, जानने का मौका मिलता है। उस समय ही एक-दूसरे के प्रति जो धैर्यपूर्वक जवाबदेही का निर्वाह होता है, उससे संबंध में शक्ति आती है।
प्रेम के भाव प्रगाढ होते हैं। यहां तक कि अंतरंग दोस्ती भी तभी तक निश्छलता से कायम रहती है जब उसमें संवेदनशीलता व सहायता का पुट हो।