घर में बनाएं चॉकलेट आइसक्रीम
इस गर्मी के मौसम में घर में ही बनाएं विभिन्न तरह की आइसक्रीम ताकि आप अपने परिवार को गर्मी से राहत दिला सकें।
सामग्री-
कंडेंस्ड मिल्क 300 ग्राम
ठंडा दूध 1 1/2 कप
क्रीम 1 1/2 कप
वनिला एसेंस 1 छोटा चम्मच।
सजाने के लिए-
�केक सिप्रकिल्स
जेम्म, चॉकलेट सिरप
वेफर रोल्स।
बनाने की विधि- एक बर्तन में कं डेंस्ड मिल्क, दूध और वनिला एसेंस मिला लें। क्रीम को भी थोडा फेटकर उसमें मिला दें और फ्रीजर में जमने के लिए रख दें। केक स्पिकिल्स, चॉकलेट सिरप, जेम्स और वेफर रोल से सजाकर सर्व करें।