ठंड में पैरों की सुंदरता रहे बरकरार
पैराफिन वैक्स से पैडिक्योर पैडिक्योर करने के लिए जरूरी है समय। आप पैराफिन वैक्स से पैडिक्योर करें और इससे करने में लगभग एक घंटा से ज्यादा समय लग ही जाता है पैराफिन वैक्स से पैडिक्योर करते समय सबसे पहले अपने पैरों को पैराफिन वैक्स से अच्छे से साफ करेें। पैराफिन वैक्स को पिघला कर एक मिट्टी की बडी कटोरी या बरतन में डाल लें। अब इस बरतन में पैरों को डाल दें। यह काम करते समय इस बात का ख्याल रखें कि वैक्स आप के पैरों के ऊपर बहे। इस के बाद पेडिक्योर की पहली प्रक्रिया की तरह पैरों को गुनगुने साफ पानी से धो कर क्रीम से इन की मसाज करें और नेल पॉलिश लगा लें।