तीखे नैनों से माहिरा खान ने किया वार...
आपको बता दें कि अभिनेत्री माहिरा खान फिल्मों के अलावा कुछ टेलीविजन शो में काम किया है, जैसे एमटीवी मोस्ट वांटेड 2006, वीकेंड्स विथ माहिरा 2008, नीयत 2011, हमसफर 2011, शेहर-ए-जात 2012, सदके तुम्हारे 2014। हालांकि माहिरा को पाकिस्तानी इंडस्ट्री में पहचान शो हमसफर में खिराद एहसान के किरदार से मिली। दर्शकों और क्रिटिक्स को उनकी और अभिनेता फवाद खान की केमेस्ट्री बहुत ही पसंद आई।