घर की शान शौकत में बढाता झूमर

घर की शान शौकत में बढाता झूमर

इन दिनों अपर क्लास घर की दीवारों को सजाने के लिए पिक्चर लाइट्स भी लगवा रहा है। ये रोशनी और पेटिंग दोनों का काम करती हैं। इनमें नेचर, एनीमल और फ्लोवर वाली पिक्चर लाइट्स खास हैं। इसके अलावा शैंडलियर्स लाइट्स में यूनिक डिजाइंज पॉपुलर हैं। ये एंटीक और ट्रेंडी दोनों डिजाइन में मिल जाते हैं।