घर की शान झूमर
घर की छत की शान शौकत बढाता है झूमर। इसको लगाने से घर न केवल खूबसूरत लगता है बल्कि वह आलीशान भी दिखता है। अब शहर में हर दूसरे घर के ड्राइंग रूम की शान शौकत में चार चांद लगा रहे हैं। वुडमेड, एलईडी और क्रिस्टल डिजाइनर झूमर। एंटीक लुक के अलावा प्लेन झूमर की डिमांड काफी है। ऑनर्स की माने तो शाही लाइटिंग का खर्च अब मिडिल क्लास भी वहन कर सकता है। ये झूमर दो से पांच हजार रूपए में आसानी से अवेलेबल हो जाते हैं।