आंखों से हो प्यार की बातें, लब रहें बेजुबान प्यार भरा अहसास
अक्सर आप घर पर साथ-साथ होने पर भी एक दूसरे के करीब नहीं आ पाते हैं। घर पर काम की व्यस्तता के बीच आप दोनों की कुछ पल के लिए नजदीकियां आपमें नया उत्साह पैदा कर देंगी। जैसे-टीवी देखते हुए या गली में टहलते हुए आप एक दूसरे का हाथ पक़ड सकते हैं।